डीपी एक्ट में वांछित एक अभियुक्ता व एक अभियुक्त गिरफ्तार
डीपी एक्ट में वांछित एक अभियुक्ता व एक अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना बरेसर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 85/2025 धारा 80,85,115(2) BNS व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित एक अभियुक्ता व एक अभियुक्त गिरफ्तार।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में उ0नि0 मो0 रुस्तम खां मय हमराह द्वारा थाना बरेसर जनपद गाजीपुर पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 85/2025 धारा 80,85,115(2) BNS व 3/4 डीपी एक्ट* थाना बरेसर गाजीपुर से सम्बन्धित अभियुक्त 1.मु0 सैफ पुत्र इश्तियाक अहमद उम्र 28 वर्ष, 2. अभियुक्ता जीनत सुल्ताना पत्नी इश्तियाक अहमदम उम्र 46 वर्ष नि0 ग्राम अलावलपुर अफगां थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तराशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता -*
01-मु0 सैफ पुत्र इश्तियाक अहमद उम्र 28 वर्ष ग्राम अलावलपुर अफगां थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
02-जीनत सुल्ताना पत्नी इश्तियाक अहमदम उम्र 46 वर्ष नि0 ग्राम अलावलपुर अफगां थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
*आपराधिक इतिहास -*
मु0अ0सं0 85/2025 धारा 80,85,115(2) BNS व 3/4 डीपी एक्ट थाना बरेसर गाजीपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
उ0नि0 मो0 रुस्तम खां मय हमराह थाना बरेसर