अंतर्राष्ट्रीय

सचिव के ट्रांसफर के बाद भी उसी के हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र

एक वर्ष में पता नही कितने प्रमाण पत्र जारी फर्ज़ी घोषित होंगे

मरदह गाजीपुर।ब्लाक क्षेत्र में लगातार चल रहा जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़े का मामले।इसी मामले में बीते दिनों घूस लेते हुए एडीओ पंचायत को विजिलेंस टीम ने रंगो हाथों गिरफ्तार कर लिया अभी वह मामला ठंडा ही नहीं हुआ कि नया मामला फर्जीवाड़े के रूप में सामने आ गया।जिससे जिम्मेदारों के हाथ पैर फूलने लगे हैं।मालूम हो कि बीते 21 फरवरी 2024 तक विकासखंड के डांड़ीकला व बौरी ग्राम पंचायत में सचिव पद व प्रभारी एडीओ पंचायत पद पर तैनात रहे नवीन कुमार सिंह का स्थानांतरण बाराचंवर ब्लाक में हो गया उसके बाद वहां से 30 जून 2024 को बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ ब्लाक में हो गया जहां पर वह‌‌ बतौर सचिव कार्य कर रहे हैं।उसके बाद भी उसी सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर से लगातार जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं।ऐसा मामला ब्लाक के डाड़ीकला गांव से सामने आया है जहां से अदिति यादव पुत्री शशिकला यादव पत्नी प्रशांत कुमार यादव के नाम से दिनांक 15 अप्रैल 2025 को जन्मप्रमाण पर जारी करते हुए लाभार्थी को पकड़ा दिया। मामला तब सामने आया जब लाभार्थी ने पुनःजन्म प्रमाण में संशोधन हेतु सचिव को फोन लगाया तो वर्तमान सचिव के बजाय पूर्व सचिव फोन चला गया और प्रकाश में आया।
निरंतर एक वर्ष तक निर्गत किए गए फर्जी प्रमाण पत्रों के दस्तावेज का मामला निकलकर सामने आने लगा है।
सूत्रों के अनुसार नवीन कुमार सिंह के जाने के बावजूद भी ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज यादव के द्वारा आईडी, पासवर्ड व डिजिटल सिग्नेचर पर लगभग बीते 1 वर्ष से भी अधिक समय तक लगातार फर्जी दस्तावेज निर्गत किया है,जिसमें लगभग सैकड़ो की संख्या में उन्होंने नवीन कुमार सिंह के द्वारा साइन किए गए फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत किए हैं,जो की अगर कहा जाए तो सीधे-सीधे तौर पर फर्जी है क्योंकि पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी का ट्रांर्सफर 21 फरवरी 2024 को हो गया है।ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज यादव ने अपना कार्यभार जनवरी 2024 से ही ग्रहण कर लिया था,इसके बावजूद उन्होंने अपने आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल ना करते हुए गैर जिम्मेदाराना तरीके व पूर्ण रूप से पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन कुमार सिंह के आईडी पासवर्ड और सिग्नेचर का निरंतर जानबूझकर अवैध रूप से इस्तेमाल किया है।इस मामले को लेकर जब पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने दूरभाष के माध्यम से बताया की खंड विकास अधिकारी बाराबंकी के माध्यम से गाजीपुर जनपद के खंड विकास अधिकारी मरदह को लिखित शिकायत पत्र रजिस्ट्री के माध्यम से अवगत कराया है जो की 30 अप्रैल 2025 को उनके कार्यालय पर रिसीव हो चुका है इसके साथ ही हमने मोबाइल फोन वार्तालाप के द्वारा भी आईडी पासवर्ड व सिग्नेचर का गलत इस्तेमाल होने की जानकारी उन्हें दे दी है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है जहां कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button