अंतर्राष्ट्रीय

श्री अलगू यादव इण्टर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के‌ प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री अलगू यादव इण्टर कालेज बरेन्दा का कक्षा 12 व कक्षा 10 का परीक्षाफल 2025 शत् प्रतिशत रहा।सभी मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार ने समारोह पूर्वक सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया।हाईस्कूल में प्रथम‌ स्थान पर प्रियांशु जायसवाल 92.16 प्रतिशत , द्वितीय सृष्टि यादव 90.16 प्रतिशत, तृतीय अभिषेक यादव 89.66,चतुर्थ प्रियांशु वर्मा 88.16,पंचम लक्ष्य दूबे 87.66,छठम: मो.शाहिद 87.33,सप्तम शिवम गुप्ता 86.66,अष्ठम आदित्य सिंह 85.50,नवम: अवनीश यादव 85.33, दशम:प्रीति कुमारी 85.33, 11 वें स्थान पर रानी यादव 85.16 – कक्षा 12 में प्रथम प्रिन्स यादव 83.60, द्वितीय ओम चौबे 82.40, तृतीय विपिन विश्वकर्मा 82.00,चतुर्थ विवेक कुमार 81.80,पंचम सोनम राजभर 81.80,छठम: रितेश यादव 81.00,सप्तम रिषभ कुशवाहा 80.40,अष्ठम दिपिका चौहान 80.40 ने प्राप्त किया।जिनको विद्यालय परिवार के प्रबंधक लेखराज यादव,अध्यक्ष शिवमुनि यादव, कोषाध्यक्ष शिवराम चौहान, प्रधानाचार्य हीरालाल यादव, संरक्षक मोतीचंद यादव,प्रवक्ता संजय सिंह यादव ने सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button