हमारा आंगन में बच्चों ने आकर्षक टीएलएम बनाकर सुन्दर प्रदर्शन किया
हमारा आंगन में बच्चों ने आकर्षक टीएलएम बनाकर सुन्दर प्रदर्शन किया

कासिमाबाद गाजीपुर।विकासखंड के अंतर्गत एम.बी.डी इण्टरमीडिएट कालेज जगदीशपुर उरहां में हमारा आंगन में बच्चों ने आकर्षक टीएलएम बनाकर सुन्दर प्रदर्शन किया। बच्चों ने हिंदी, इंग्लिश,मैथ,साइंस एवं ज्योग्राफी से टीएलएम बनाकर समाज को एक नया संदेश दिया।कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अध्यक्ष रामकठिन राजभर के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं ज्योति प्रचलित कर किया गया। उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि टीएलएम का उपयोग शिक्षकों द्वारा छात्रों को अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद करने के लिए किया जाता है। यह छात्रों को सक्रिय रूप से सीखने में मदद करता है,जिससे वे अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं और याद रख सकते हैं।उन्होंने इसके लिए समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दी गई है।यदि अविभावक घर पर थोड़ा सा अपने बच्चों को गाइडेंस करें तो उनकी शिक्षा और बेहतर हो सकती है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबन्धक तारकेश्वर पाण्डेय,कृष्णमोहन पाण्डेय,आनंद चौहान,आदित्य सिंह,पीयूष कुमार,अनामिका उपाध्याय,माया पाण्डेय,दिनेश राजभर,हरेंद्र राम,संजीत कुमार,उमेश बिन्द सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।