सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम मशीन चालू 59 प्रकार की जांच फ्री
विकासखंड के 63 गांवों के लोगों को अब दूसरे जगह नही जाना पड़ेगा अब उन्हें सीएचसी पर ही तमाम प्रकार की जांचें आसानी से उपलब्ध होगी

मरदह गाजीपुर।सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेक्निकल आपरेटर नही होने के कारण दो वर्ष से बंद पड़ी हेल्थ एटीएम मशीन को प्रभारी चिकित्साधिकारी के निर्देश पर चालू कराया गया जिससे क्षेत्र के लोगों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त किया।इसके चालू होने से विकासखंड के 63 गांवों के लोगों को अब दूसरे जगह नही जाना पड़ेगा अब उन्हें सीएचसी पर ही तमाम प्रकार की जांचें आसानी से उपलब्ध होगी।हेल्थ एटीएम लगने के बाद सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों पिछले कई महीनों से इधर-उधर जांच कराने के लिए भटक रहे थे।लोगों को पैसा खर्च व समय बर्बाद करते हुए 30 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय या 15 किलोमीटर मऊ जनपद जाना पड़ रहा,जिससे मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।अब मशीन चालू होने से उन्हें काफी सहूलियत मिल रही जिस कारण उन्होंने काफी प्रसन्नता व्यक्त किया।जांच कराने पहुंचे दिनेश वर्मा,प्रदीप कश्यप,रामप्रवेश यादव, संदीप सिंह,आशुतोष यादव ने बताया कि अब जांच के लिए उन्हें कई अन्यत्र नहीं जाना पड़ रहा है,मशीन चालू होने से काफी राहत मिल रही है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रविरंजन ने बताया कि हेल्थ एटीएम में आधुनिक तकनीक वाली मशीन के जरिए निःशुल्क बॉडी मास इंडेक्स,ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज,बॉडी फैट, हाईड्रेशन,पल्स रेट,हाइट, मसल मास,शरीर का तापमान,शरीर में ऑक्सिजन की मात्रा,वजन सहित कुल 59 पैरामीटर की जांच करा सकेंगे।बॉडी स्क्रीनिंग के लिए कुल 16 तरह की जांच तत्काल हो सकेंगी।इतना ही नहीं, हेल्थ एटीएम के माध्यम से रैपिड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड,एचआईवी,ग्लूकोज,हीमोग्लोबिन,लिपिड प्रोफाइल आदि जैसी जांचें भी बड़ी ही सरलता से लोगों को उपलब्ध हो पाएंगी।इसे चलाने के लिए फिलहाल में दो लैब टेक्नीशियन को जिम्मेदारी सौंपी गई जिससे मरीज लाभान्वित हो सकें।