बीईओ राजीव यादव का विदाई तो दीनानाथ साहनी का सम्मान समारोह सम्पन्न
भावपूर्ण तरीके दी गई विदाई बनी ऐतिहासिक पल के हजारों गवाह बने


मरदह गाजीपुर।स्थानीय बीआरसी के परिसर में शिक्षक संगठनों के नेतृत्व में सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग तीन वर्ष तक शिक्षा क्षेत्र में बीईओ के रूप में तैनात रहे (राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित) राजीव यादव के जमानियां के लिए स्थानांतरण होने विदाई व नवागत बीईओ दीनानाथ साहनी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ,विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ, तपसा, अटेवा शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से दोनों का माल्यार्पण, बुके,अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव ने कहा कि आना और जाना तो एक प्रक्रिया है लेकिन शिक्षा क्षेत्र में जो व्यापक बदलाव देखने को मिले उसका श्रेय राजीव यादव को है जिन्होंने ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का तीन वर्षों तक निर्वहन किया।उनकी कमी शिक्षा क्षेत्र में अनवरत महसूस होती रहेगी।शिक्षक नेता आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि शासन की मंशानुरूप विभागीय योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बीईओ राजीव यादव ने दिन-रात कड़ी मेहनत की जिसका नतीजा है कि ब्लाक प्रदेश स्तर पर निपुण भारत मिशन में पांचवें स्थान पर है।यह सभी के लिए प्रेरणादायक है।बीईओ राजीव यादव ने कहा कि इस क्षेत्र से जो प्यार हमें मिला है आज तक के कार्यकाल में कहीं भी नहीं मिला शायद आगे भी मिले।जिसके लिए सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं क्षेत्र के अभिभावकों का ज़िन्दगी भर आभारी रहूंगा।बीईओ दीनानाथ साहनी ने कहा कि राजीव यादव जिस कार्यों को लेकर आगे बढ़े है उसको मंज़िल तक पहुंचाने का जिम्मेदारी हम सबकी है और मैं आशा और पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी के सहयोग से आने वाले समय में यह ब्लॉक जिला ही नहीं पूरे प्रदेश में अग्रणी रहेगा।महेन्द्रनाथ,वेदप्रकाश,बृजेश,सत्यवती,जगदीश,अजय त्रिपाठी,शिवबचन यादव,शिवशंकर, राजीव,राजेश गुप्ता, सुरेंद्र,वीरेंद्र,ममता,दुर्गेश,माया,रविंद्र,जवाहर,भोलानाथ, दुर्गाप्रसाद,सुमन,प्रमोद,अजय सिंह,अनुराग पटवा,अरूण चौहान,रामानंद पासवान,विमल कुमार,हरिश्चन्द्र चौहान,सरिता यादव,विनोद यादव,दुर्गा प्रसाद सिंह,आदि मौजूद रहे।