दिदोहर ने रसूलाबाद को दी करारी मात,खिताब किया अपने नाम
अभिषेक राजभर ने नाबाद बल्लेबाजी करते हुए अकेले 42 रन की मदद से टीम विजयश्री दिलाने में कामयाबी हासिल किया


कासीमाबाद गाजीपुर।बाबा सीतादास स्मारक ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिदोहर व रसूलाबाद के बीच खेला गया टॉस जीत कर रसूलाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 66 रन का लक्ष्य बनाया जिसका पीछा करते हुए दिदोहर गांव की टीम ने 8 ओवरों में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया।टीम के कप्तान अभिषेक राजभर ने नाबाद बल्लेबाजी करते हुए अकेले 42 रन की मदद से टीम विजयश्री दिलाने में कामयाबी हासिल किया।इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच अभिषेक राजभर और तीन विकेट लेने मैन ऑफ द सीरीज सोनू पठान को दिया गया।विजेता टीम को नगद 10000 रूपए व ट्रॉफी व उप विजेता टीम को नगद 5000 रुपए और ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को दीवाल घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया।प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजनों से गांव की प्रतिभाओं को निखरने का एक सुनहरा अवसर मिलता है जिससे वह आगे चलकर गांव सहित जनपद,प्रदेश व देश में अपना परचम लहराते हैं।ऐसी प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास भी होता जिससे वह सुदृढ़ और मजबूत होते हैं।ऐसे आयोजन हर गांव में होने चाहिए।इस मौके पर रामबंसत यादव,हरिनाथ राजभर,रामाशीष,अनील,अभय,संजय,विनय,सोनू,राकेश,संकेत,गोलू,विशाल,पंचम राजेश,योगेश,डॉ सूरज शेखर,डी.एन. अंबेडकर, मनीष कुमार,नागेंद्र कुमार,टूर्नामेंट के निर्णायक के भूमिका में मुन्ना राजभर व गोविंद कुमार आदि मौजूद रहे।इस प्रतियोगिता मटेंहू,दिदोहर,भड़सर,देवकठिया, गंगौली, सिगेंरा,बरही,पीपनार,नरवर, सहित दर्जनों गांवों की टीमों ने भाग लिया।