गदगद हुआ वर्नवाल समाज ने मटेंहू की बिटिया श्रेयांशी को किया सम्मानित
जिले में टॉप 10 लिस्ट में अपना परचम लहराने वाली बाबा भगेलू दास शिक्षण संस्थान मटेहूं में अध्ययनरत श्रेयांशी बरनवाल

गाजीपुर।हाईस्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में जिले में टॉप 10 लिस्ट में अपना परचम लहराने वाली बाबा भगेलू दास शिक्षण संस्थान मटेहूं में अध्ययनरत श्रेयांशी बरनवाल पुत्री अरविन्द बरनवाल को बरनवाल सेवा समिति महाहर धाम क्षेत्र के सम्मानित अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल बरही,महामंत्री जितेंद्र बरनवाल बरही,संयोजक संजय बरनवाल मरदह, ओमप्रकाश बरनवाल डेबूआ,पंकज बरनवाल महाहर,सोमेश बरनवाल नसरतपुर,मिथिलेश बरनवाल बरही,सरवन उर्फ मटरू बरनवाल बरही,सोनू बरनवाल बोगना ने पैतृक आवास पर पहुंचकर अनेक उपहार देकर सम्मानित किया तथा ढेर सारा आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।साथ ही साथ बिटिया के माध्यम से अपने बरनवाल समाज के अन्य बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अन्य बच्चे भी इस बिटिया की तरह ऊंची मुकाम हासिल करते हुए समाज का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य करते रहे।पिता अरविन्द बरनवाल और प्रबंधक साधना बरनवाल तथा भाई मानस बरनवाल ने समिति और समाज के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।