बाजार में ब्रेकेटिंग लग जाने से भारी वाहनों का आवागमन बंद,लोगो ने राहत की सांस ली
बाजार में ब्रेकेटिंग लग जाने से भारी वाहनों का आवागमन बंद,लोगो ने राहत की सांस ली

ग़ाज़ीपुर।करीब दो हफ्ते से ऊपर नंदगंज बाजार के लोग जाम और धूल से परेशान थे इसकी वजह यह थी कि नंदगंज बाजार के पश्चिम क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए पिलर के निर्माण का कार्य हो रहा है वही बाजार के चोचकपुर मोड़ से आरसीसी सड़क बनाने का कार्य होने की वजह से उक्त स्थान पर आवागमन के लिए एकल रास्ता है जिस पर भारी वाहनों और बालू से लदे ट्रेलरों का दिन रात आवागमन था जिसे देखते हुए राज्य सेतु निगम ने अपना बोर्ड लगा कर चार स्थान से ब्रेकेटिंग कर दिया है जिसमें हाईवे से बाजार आने वाली सड़क के कट पर,पश्चिम क्रासिंग के पास, चोचकपुर मोड़ व शादियाबाद मोड़ पर लगा दिया है।जिससे भारी वाहनों व बालू लदे ट्रेलरों का दिन रात आना जाना बंद हो गया है जिसकी वजह से बाजारवासियों को बहुत ही राहत है।नहीं तो धूल और जाम लगने से परेशान हो रहे थे।जब से भारी वाहनों का आवागमन बंद हुआ है तबसे लोगो ने राहत की सांस लेना शुरू कर दिया है।