
गाजीपुर।थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 120/25 धारा 70(1)/126(2)/115(2)/351(3) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *30.04.2025* को थानाध्यक्ष खानपुर मय द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 120/25 धारा 70(1)/126(2)/115(2)/351(3) बीएनएस* से सम्बन्धित वांछित *02* नफर अभियुक्तगण *1. दिलीप गोड पुत्र रामलाल गोड* निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष, *2. चन्दन गौड़ पुत्र सुरेश गौड़* निवासी ग्राम उचौरी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष को *फत्तेपुर गांव के हनुमान मन्दिर के पास* से गिरफ्तार किया गया । जिसमें एक अभियुक्त के पास मौके से 01 अदद सैमसंग गैलेक्सी F15 मोबाइल बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1. दिलीप गोड पुत्र रामलाल गोड निवासीग्राम फत्तेपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष
2. चन्दन गौड़ पुत्र सुरेश गौड़ निवासीग्राम उचौरी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 120/25 धारा 70(1)/126(2)/115(2)/351(3) बीएनएस थाना खानपुर जनपद गाजीपुर।
*बरामदगी*
1.अभियुक्त चन्दन गौड़ उपरोक्त के पास से 01 अदद सैमसंग गैलेक्सी F15 मोबाइल
**गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.थानाध्यक्ष खानपुर मय हमराह