अंतर्राष्ट्रीय

भगवान परशुराम एक महान योद्धा थे,जिन्होंने धरा को बढ़ते पाप और आसुरी शक्तियों से मुक्त कराया

भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार और जमदग्नि ऋषि व माता श्री रेणुका के पुत्र हैं

गाजीपुर।मरदह क्षेत्र के‌ बहरामपुर गांव में बुधवार को भगवान परशुराम की जयंती पर भव्य तरीके से मनाई गई।परशुराम भगवान को याद करते हुए ब्राह्मण समाज ने उनके इतिहास को दोहराया और समाज को आगे ले जाने की प्रेरणा ली,साथ संकल्प लिया गया भगवान परशुराम के
स्मृति में पर्यावरण संरक्षण को बनाएं रखने हेतु एक वर्ष के अंदर 11101 पौधों का रोपण करके उसे संरक्षित व सुरक्षित रखने हेतु संकल्पित हुए। परशुराम जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चन कर जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनिल पाण्डेय ने कहा कि भगवान परशुराम एक महान योद्धा थे,जिन्होंने धरा को बढ़ते पाप और आसुरी शक्तियों से मुक्त कराने तथा धर्म की रक्षा के लिए अतुलनीय कार्य किया गया था।रामजन्म पाण्डेय ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार और जमदग्नि ऋषि व माता श्री रेणुका के पुत्र हैं।जिनका जन्म वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हुआ था।उन्होंने पृथ्वी पर हो रहे पाप व अधर्म का नाश करके धर्म की रक्षा की थी।भगवान परशुराम आठ चिरंजीवी में से एक हैं,जोकि आज भी अजर और अमर हैं।जिससे आज भी ब्राह्मण समाज गर्व महसूस करता है।अंत में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए पर्यटन हिंदुओं को दो मिनट मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग किया।इस मौके पर फेकू पांडेय,त्रिवेणी तिवारी,रामाश्रय पांडेय,मुन्नू पांडेय,इशांत पांडेय,लकी पांडेय,ओम पांडेय,किशन पांडेय, विकास पांडेय,प्रिंस पांडेय,अंशू पांडेय,नीरज पांडेय,शिवम पांडेय,देवी पांडेय,अनीश पांडेय,शिवम पांडेय,संजय पांडेय, रूद्र पांडेय,पप्पू पांडेय,अमरेश,अवनीश,हिमांशु पांडेय,दिवेश पांडेय,दीपक पांडेय,रामअवध पांडेय,अभिषेक तिवारी हित सैकड़ों लोगों ने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button