श्री गांधी इण्टर कॉलेज सिंगेरा में हिंदुस्तान स्काउट गाइड का शिविर शुरू
ताली स्काउट प्रतिज्ञा,नियम,इतिहास स्वच्छता अभियान आदि सिखाये गए


मरदह गाजीपुर।विकासखंड के श्री गांधी इण्टर कॉलेज सिंगेरा में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में मंगलवार को पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
पहले दिन प्रशिक्षुओं ने ध्वजारोहण,मार्च पास्ट,स्काउटिंग ताली स्काउट प्रतिज्ञा,नियम,इतिहास स्वच्छता अभियान आदि सिखाये गए ध्वजारोहण भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण पटवा ने किया शिविर को लाभदायक बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है शिविर का प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त नितेश यादव,जिला प्रशिक्षण आयुक्त रूपचन्द यादव और जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) संगीता पटेल ने दिया।इस मौके पर प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह,नरेंद्र कुमार,मंगल सिंह यादव,सुनील सिंह,जनार्दन सिंह,रमेश कुमार,संतोष यादव, सर्वजीत,मनीष गुप्ता,मनोज कुमार,कालिंदी सिंह आदि मौजूद रहे।