इन सूत्रों के जरिए शिव को अनुभव किया जा सकता है:रविशंकर तिवारी
सभी के गुरु एकमात्र शिव हैं.शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दु:ख व कष्ट दूर हो जाते हैं

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के महाहर धाम शिव मंदिर परिसर में एक दिवसीय शिव गुरु चर्चा में क्षेत्र के सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए।पंडित रविशंकर तिवारी ने शिव भक्तों को शिव महिमा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करते कहा कि सभी के गुरु एकमात्र शिव हैं.शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दु:ख व कष्ट दूर हो जाते हैं.उन्होंने बताया कि शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है. शिव जन-जन के गुरु हो जायें, इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर अनादि गुरु है. उनकी अनुभूति मात्र से जीवन सफल हो जाता है.आगे तीन सूत्रों की चर्चा उन्होंने की.पहला शिव को गुरु मानकर उनसे दया की याचना करनी है,दूसरा शिव की चर्चा करनी है और दूसरों को भी यह बताना है कि शिव उनके गुरु हैं और आपके भी हो सकते हैं,तीसरा शिव को प्रणाम करना और नमःशिवाय मंत्र का जाप करना है.उन्होंने कहा कि इन सूत्रों के जरिए शिव को अनुभव किया जा सकता है और इससे जीवन के हर काम सफल हो सकते हैं।इस मौके पर डॉ रामप्रवेश सिंह, वशिष्ठ शर्मा, विरेन्द्र सिंह, रामप्यारे गोड़,बृजेश सिंह,संजय सिंह, दयाशंकर चौबे, धर्मराज मिश्रा, रामाश्रय उपाध्याय, प्रदीप सिंह, प्रवीण पटवा आदि मौजूद रहे।