अंतर्राष्ट्रीय
अवर अभियंता एबीसी केबल लगाने में अपने कर्मचारियों का सहयोग करते नजर आएं
लोगो ने ऐसा देख की अवर अभियंता की तारीफ

नंदगंज ग़ाज़ीपुर।नंदगंज के पश्चिम रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण के कार्य को देखते हुएं नंदगंज विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता गजानंद चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ पश्चिम मुहल्ले पारस गली से क्रासिंग तक पहले विद्युत खंभे को एलाइनग़मेंट कर शिफ्टिंग किया गया फिर एबीसी केबल लगाया जा रहा है।जिसमे अवर अभियंता गजानंद चौधरी अपने सहयोगियों के साथ मिल कर अपने कर्मचारियों का सहयोग कर रहे है।अवर अभियंता के अपने कर्मचारियों का सहयोग करते देख लोग और आस पास मुहल्ले के निवासी लोग अगर अभियंता की प्रशंसा कर रहे है।अवर अभियंता गजानंद चौधरी के साथ प्रमोद यादव,मनीष सिंह,दीपक कुशवाहा टी जी 2, लक्ष्मी नारायण पटेल,शाहरुख,इरफान,पारस,महेंद्र आदि थे।