अंतर्राष्ट्रीय

भुड़कुड़ा पुलिस द्वारा एक तंमचा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार‌ किया गया

भुड़कुड़ा पुलिस द्वारा एक तंमचा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार‌ किया गया

गाजीपुर।भुड़कुड़ा पुलिस द्वारा एक तंमचा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार‌ किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.04.2025* को उ0नि0 मो0 सैफ मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त *अमित जायसवाल पुत्र रामानन्द जायसवाल* निवासी ग्राम देवां थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को काली माँ का स्थान के पीछे बहदग्राम *चौजा* से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0स0 56/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1.अमित जायसवाल पुत्र रामानन्द जायसवाल निवासीग्राम देवां थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।
*बरामदगी*
*1*.एक अदद नाजायज तंमचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0स0 06/2023 धारा 380,411,457 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।
2.मु0अ0सं0 08/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
3.मु0अ0स0 12/2016 धारा 60 आबकारी अधिनियम धारा 272,273 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।
4.मु0अ0स0 30/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर
5.मु0अ0स0 139/2017 धारा 342,363,366,376 व 4 पाक्सो थाना तिन्दवारी जनपद बाँदा ।
6.मु0अ0स0 56/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 मो0 सैफ मय हमराह थाना भुडकुडा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button