अंतर्राष्ट्रीय

मधुरेश की आत्मा की शांति व परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई

बेहद हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मधुरेश के निधन से पत्रकार मर्माहत

गाजीपुर।दिवंगत कवि साहित्यकार पत्रकार,और शिक्षक विजय कुमार यादव मधुरेश के निधन पर रविवार को श्रमजीवी पत्रकार संगठन की जिला इकाई के तरफ से मिश्र बाजार स्थित कैम्प कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।दिवंगत पत्रकार एवं हास्य-व्यंग्य के चर्चित कवि विजय कुमार मधुरेश को श्रद्धांजलि देने के उपरांत पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर स्व.विजय कुमार मधुरेश की आत्मा की शांति व परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।जिलाध्यक्ष पद्माकर पांडेय ने कहा कि बेहद हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मधुरेश के निधन से श्रमजीवी पत्रकार संगठन एवं पत्रकारिता क्षेत्र के अलावा साहित्य जगत की भी अपूर्णनीय क्षति हुई है।सतेन्द्रनाथ शुक्ल ने कहा कि आज वह हमारे बीच नहीं हैं परन्तु उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को हमेशा याद किया जाएगा।प्रति दिन कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराना मानो उनकी दैनिक दिनचर्या में शुमार हो चला था।किसी बात को हास्यात्मक अंदाज में प्रस्तुत कर मनोरंजन की सुखद अनुभूति कराने में सिद्धहस्त कवि थे।पत्रकार रमेश यादव ने कहा कि मधुरेश जी द्वारा रचित कविताएं और अन्य सामाजिक लेख समाज को आईना दिखाते रहेंगे।मधुरेश जी हमेशा जनमानस में जीवंत रहेंगे।कवि गौरीशंकर पाण्डेय सरस ने मधुरेश के व्यक्तित्व और कृतित्व को अपनी रचना के माध्यम से इस प्रकार याद करते हुए कहा “जब भी मिलते थे मुस्कुराते हुए।छंद कविता ओ गुनगुनाते हुए।जबां से हास्य रस छलकता था,व्यंग से आईना दिखाते हुए।इस अवसर पर दिनेशचन्द्र शर्मा,मनीष सिंह,रमेश यादव,राकेश पाण्डेय, रामकेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता पद्माकर पांडेय एवं संचालन सुनील कुमार यादव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button