अंतर्राष्ट्रीय
मरदह थाना क्षेत्र में पिकप सवार चोरों ने की दो भैसे चोरी
अजय यादव ने दो भैसो की चोरी की तहरीर मरदह थाने में दी है

गाजीपुर।मरदह थाना के छपरा सिंगेरा से बीती शुक्रवार रात्रि में हौसला बुलंद चोरों ने अजय यादव के दरवाजे पर बाधी गयी दो भैसे चोरी कर ली।पशुपालक बगल में सो रहे थे चोरी की आहट नही मिल सकी।भोर में भैस चोरी की जानकारी होने पर सैकड़ों की तादात में ग्रामीणो की भीड़ मौके पर जुट गयी।पशु पालक ने बताया कि पिकप सवार चोरों द्वारा ही चोरी की घटना की गई है।अजय यादव ने दो भैसो की चोरी की तहरीर मरदह थाने में दी है।