मनमाना बनाए गए ब्रेकर से स्कूटी सहित उछलकर गिरी शिक्षिका घायल
जमसड़ा की सहायक अध्यापिका रेनू भारती नहर माईनर शाखा सोनहरा की पिचिंग पटरी पर

दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सिंधुबारी जमसड़ा की सहायक अध्यापिका रेनू भारती नहर माईनर शाखा सोनहरा की पिचिंग पटरी पर मनमाना बनाए गए ब्रेकर से स्कूटी सहित उछलकर दूर जा गिरी और पैर में गंभीर चोट आने के कारण स्थानीय प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार रेनू भारती (30) वर्ष जमसड़ा गांव ग्राम पंचायत के सिंधु बारी कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।जिनका गाजीपुर से स्कूटी द्वारा रोज आना-जाना रहता है।शनिवार की सुबह रोज की तरह वह गाजीपुर से विद्यालय आ रही थी।अभी खिलवा गांव के पास पहुंची ही थी की मनमाने तरीके से बनाए गए ब्रेकर से स्कूटी सहित उछलकर दूर जा गिरी।मौके पर मौजूद लोगों ने स्कूटी सहित महिला को उठाया और स्थानीय चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया।बाद में घटना की सूचना पाकर पहुंचे विद्यालय के प्रधानाचार्य लालजी विश्वकर्मा ने अपने निजी संसाधन से गाजीपुर भेजा जहां जांच के बाद उपचार शुरू हो सका।