बाबा भगेलू दास एस.एस.स्कूल की होनहार छात्रा ने दिखाया दमखम
बाबा भगेलू दास एस.एस.स्कूल की होनहार छात्रा ने जिले में बनाया स्थान

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के मटेंहू गांव स्थित बाबा भगेलू दास एस.एस.स्कूल की होनहार छात्रा ने अपने जौहर का परचम लहराते हुए माता-पिता,विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए जनपद के टापटेन वरियता सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया।मालूम हो कि विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं में सुमार कक्षा 10 की छात्रा श्रेयांशी वर्नवाल ने 563/600 में 93.83% प्रतिशत अंक के साथ जनपद में दशवां स्थान प्राप्त किया।मरदह विकासखंड खंड एकलौती छात्रा बनी जो अपने हुनर का परचम लहराने में कामयाब हुई।इस सफलता पर सैकड़ों क्षेत्र वासियों ने छात्रा सहित परिजनों व विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी।प्रधानाचार्य अरविन्द वर्नवाल ने छात्रा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इसे मेहनत का फल बताया,तथा कहां कि सच्चे मन से अगर कोई भी कार्य किया जाएगा तो सफलता जरूर मिलेगी। मैं इस छात्रा के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से मंगलमय कामना करता हूं।