अंतर्राष्ट्रीय
डम्फर व शादी रथ की आमने-सामने जोरदार टक्कर,दो घायल
डम्फर व शादी रथ की आमने-सामने जोरदार टक्कर,दो घायल

गाजीपुर।वाराणसी -गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर मरदह थाना के बरही गांव के पास गाजीपुर की तरफ से आ रहे गिट्टी लदे डम्फर की सामने से आ रहे शादी वाले रथ से टक्कर हो गयी । टक्कर में रथ पर सवार राजकुमार यादव ,छोटू यादव निवासी बोगना घायल हो गए। दोनो का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहाँ कराया गया। गलत लेन से जा रहे रथ चालक को आगे स्थित फ़ोर लेन के कट से कटकर गाजीपुर की तरफ जाना था कट के पास ही सामने से आ रही डम्फर ने टक्कर मार दी।दुर्घटना में रथ सहित डम्फर छतिग्रस्त हो गया। डम्फर चालक मनोज कुशवाहा निवासी बउरी श्रीरामपुर थाना विशुनपुर ने बताया की डगमगपुर से गिट्टी लोड कर गोरखपुर जा रहा था सामने से रथ आ रही थी पीछे से दूसरी डम्फर आ रही थी जिससे अनियन्त्रित होकर रथ से टक्कर हो गयी।