जमीनी विवाद मारपीट में दोनों पक्षों के कुल 6 लोग घायल हुए
पुलिस ने पहले मौका मुआयना करने की बात कह कर दोनों पक्षों को वापस भेज दिया

दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के दमोदरा गांव में शनिवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच लाठी डंडे से हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कुल 6 लोग घायल हो गए जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।जानकारी के अनुसार गांव में खाली पड़े बिना बंटवारे की एक जमीन के 6 हिस्सेदारों में एक हिस्सेदार झिल्लू बिना किसी को बताए ही जमीन पर निर्माण कार्य करने लगे।जब इसकी जानकारी किताबू को हुई तो वह मना करने गए।जिस पर झिल्लू पक्ष के पंकज,मन्नू सचिन ने किताबू के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया।बचाने आई उनकी बेटी संगीता,शशि कला तथा बेटे बाबूलाल को भी मारपीट कर घायल कर दिया।संगीता का सिर फट गया तथा हाथ में चोट आई।वहीं शशिकला को हाथ में चोट आई है।किताबू का सर फट गया।विपक्ष के भी पंकज तथा मनु को चोट आई।दोनों पक्षों ने थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस ने पहले मौका मुआयना करने की बात कह कर दोनों पक्षों को वापस भेज दिया।घायल संगीता,शशिकला,बाबूलाल,किताबू का उपचार निजी चिकित्सक के पास कराया गया।