अंतर्राष्ट्रीय

गरीबी में पैदा हुई,पली,बढ़ी,कम संसाधनों के सीमित दायरे में जिले को गौरवान्वित किया

सपना है कि आईएएस बन देश के विकास में सहभागिता निभाएं

गाजीपुर।श्रेया प्रजापति ने किया जनपद वासियों गौरवान्वित।गरीबी में पैदा हुई,पली,बढ़ी,कम संसाधनों के सीमित दायरे में शिक्षा ग्रहण करते हुए मां बाप के सपने को साकार कर ग्रामीण अंचल के लिए प्रेरणास्रोत बनी बिटिया ने क्या कहा सुनें,उसका सपना है कि आईएएस बन देश के विकास में सहभागिता निभाएं।बिरनो विकासखंड के हरिकरनपुर गांव निवासी किसान की बेटी श्रेया प्रजापति ने 93.80 प्रतिशत अंक के साथ इंटरमीडिएट में जिले में टॉप किया हैं।प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में स्थान बनाने से चूक गई हैं।जिसका श्रेया को काफी मलाल है।श्रेया आईएस बनना चाहती है।इसके पहले श्रेया हाईस्कूल में भी टॉप की थी।उन्हें प्रदेश में दसवां स्थान मिला था।इस बार परीक्षा के दौरान बीमार होने से प्रदेश मलाल भी है।लालबहादुर प्रजापति पेशे से किसान हैं। उनकी पत्नी चिंता देवी ब्यूटी पार्लर चलाती हैं।उनकी बड़ी बेटी श्रेया प्रजापति शुरू से ही पढ़ने में तेज थी। श्रेया के मुताबिक वह स्कूल और कोचिंग में पढ़ने के बाद खुद से छह घंटे तक पढाई करती थीं।माता-पिता भी पढ़ाई के लिए पूरा सपोर्ट करते थे।श्रेया का शुरू से ही गणित में काफी रूचि है।वह हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में दसवां स्थान पा चुकी है।वह कहती हैं कि भौतिक विज्ञान के परीक्षा के दौरान बीमार हो गई थी।सिरदर्द व बदनदर्द होने पर भी परीक्षा दी थी, जिससे कुछ कम नंबर मिला था।श्रेया ने इसका श्रेय अपने गुरूजनों को दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button