अंतर्राष्ट्रीय
कासीमाबाद के चावनपुर ग़नी में मजलिस का आयोजन
रात्रि 08 बजे से मजलिस ए छमाही का आयोजन किया गया है

क़ासिमाबाद।क्षेत्र के ग्राम चावनपुर ग़नी में आज यानि 27 अप्रैल 2025 को रात्रि 08 बजे से मजलिस ए छमाही का आयोजन किया गया है यह मजलिस स्वर्गीय नेसार बानो पुत्री सैय्यद इब्ने हसन मरहूम व स्वर्गीय सैय्यद अंसार हुसैन पुत्र सैय्यद मेहंदी हसन के ईसाल ए सवाब के लिए आयोजित होगी जिसमें संचालक सैय्यद शाहिद रज़ा मांटवी, सोज़ख़ानी जनाब फ़रोग घोसवी साहब व उनके साथी, घोंसी करेंगे तत्पश्चात पेशख़्वानी में वरिष्ठ शायर जना ज़फ़राबादी साहब, व मौलाना शबाब जलालपुरी साहब अपने विशेष अंदाज़ में अपना कलाम पेश करेंगे।मजलिस को संबोधित करेंगे शिया धर्मगुरु *मौलाना ताज मोहम्मद ख़ान साहब*, आजमगढ़
स्वर्गीय अंसार हुसैन के पुत्रगण ने क्षेत्र के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की विनती की है।यह जानकारी ताज अब्बास,व अबुज़र अब्बास ने दी।
स्वर्गीय अंसार हुसैन के पुत्रगण ने क्षेत्र के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की विनती की है।यह जानकारी ताज अब्बास,व अबुज़र अब्बास ने दी।