पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने कैंडल जुलूस निकाल कर निर्दोष मृतकों को दिया श्रद्धांजलि
कांग्रेस पार्टी ने सरकार से आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा अब पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाए

गाज़ीपुर।कांग्रेस पार्टी ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि इस हमले को पाकिस्तान द्वारा रची गई एक कायराना और सुनियोजित साजिश बताया गया है,जिसका उद्देश्य देश में भावनाएं भड़काना था।इसी अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा गाजीपुर लंका स्थित आंबेडकर पार्क से सिटी रेलवे स्टेशन तक एक कैंडल जुलूस निकाल कर इस आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष टूरिस्टों की आत्मा की शांति के लिए मार्च कर शोक सभा की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने बताया कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में निम्न मांगे मांगी गई हैं।*सुरक्षा की जांच*: पहलगाम हमले में सुरक्षा तंत्र की कमियों और व्यवस्थागत चूकों की विस्तृत और निष्पक्ष जांच की जाए।अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा*: अमरनाथ यात्रा के दौरान ठोस, पारदर्शी और सक्रिय सुरक्षा उपाय तुरंत लागू किए जाएं।स्थानीय लोगों की आजीविका की रक्षा*: जम्मू-कश्मीर के उन लोगों की आजीविका की भी रक्षा की जानी चाहिए, जिनका जीवन पर्यटन पर निर्भर करता है।इस अवसर पर पूर्व विधायक पासपोर्ट नाथ राय ने कहा कि देश की रूलिंग पार्टी भाजपा इस गंभीर त्रासदी का दुरुपयोग अपने आधिकारिक और परोक्ष सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से और अधिक वैमनस्य,अविश्वास,ध्रुवीकरण और विभाजन फैलाने के लिए कर रही है,जबकि इस समय सबसे अधिक आवश्यकता एकता और एकजुटता की है।A.I.C.C. सदस्य रविकांत राय ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 22 अप्रैल की रात को ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया था,जिसमें सभी ने सरकार को आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कंडेय सिंह ने कहा देश इस वक्त जिस दुख की घड़ी से गुजर रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री अपने सहयोगी दलों के साथ बिहार में रैली करने में व्यस्त है जबकि उनका ध्यान भारत के और विश्व के खिलाफ पनप रहे आतंकवाद को जड़ से नाश करने पर होना चाहिए।कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता बटुक नारायण मिश्रा,अजय सिंह,जनक कुशवाहा,अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानप्रकाश सिंह,महबूब निशा,चंद्रिका सिंह,हामिद अली, राजीव सिंह,रामनगीना पांडेय,आशुतोष गुप्ता,डॉ सुमेर कुशवाहा,संन्टु ज़ैदी,राजेश गुप्ता,सतीश उपाध्याय,माधव कृष्ण,धर्मेंद्र,राशिद,ओमप्रकाश पांडेय,सीमा विश्वकर्मा, अखिलेश यादव,झुन्ना शर्मा,आलोक यादव,लाल मोहम्मद, दिव्यांशु पांडेय,ओमप्रकाश यादव,रईस अहमद,विश्वनाथ जायसवाल,शशांक उपाध्याय,आशुतोष सिन्हा,देवेंद्र सिंह, प्रवीण दुबे,राहुल कुशवाहा,सुदामा प्रसाद,राजेश सिन्हा, बालेखन्दर विश्वकर्मा,राजेंद्र कुशवाहा,चंद्रशेखर,अबू आसिफ, कृष्ण देव तिवारी,पारस नाथ राय,मनोज,मुसाफिर कुशवाहा, पवन सिंह,विनोद सिंह,मंगल यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।