अंतर्राष्ट्रीय

स्वास्थ्य शिविर में 155 बच्चों ने कराई जांच,ली परामर्श व दवाएं

स्वास्थ्य शिविर में 155 बच्चों ने कराई जांच,ली परामर्श व दवाएं

गाजीपुर।मरदह शिक्षा क्षेत्र के‌ कम्पोजिट विद्यालय बेलसड़ी पर फाउंडेशन की ओर से वृहस्पतिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।विभिन्न बीमारियों के 155 छात्र-छात्राओं सहित दर्जनों मरीजों व अध्यापकों ने उपचार कराकर दवा ली।इसमें बुखार,सर्दी-खांसी,बीपी,सुगर,मधुमेह, जुखाम,दर्द,चर्मरोग सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज शिविर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया तथा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उचित परामर्श प्राप्त करते हुए नि: शुल्क दवा भी प्राप्त किया।सुबह दस बजे से शिविर का शुभारंभ हुआ जो दो बजे तक चला।बुखार,जुखाम व बदन व पेट दर्द के सबसे ज्यादा मरीज उपचार प्राप्त किए।वहीं पैर दर्द,पेट दर्द,दांत व कान आंख,कमजोरी संबंधित मरीजों ने भी उपचार कराया।सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के चिकित्सक डा.सत्यम वरूण,डॉ अरूण कुमार यादव,फार्मासिस्ट प्रियांशू वर्मा,सीएचओ खुशबू के नेतृत्व में जांच व परामर्श के साथ मरीजों को सलाह दी।चिकित्सकों ने कहा कि बदलते मौसम में सावधानी बरतें,जितना संभव हो सके धूप से बचने का प्रयास करें।यदि जरूरी हो तो धूप में छाता ले कर निकलें।ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें। जैसे- पानी, जूस इत्यादि।ढीले व हल्के रंग के कपड़े पहनें।शराब और कैफीन से बचने की कोशिश करें।शरीर को हाइड्रेटेड रखें।धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन,धूप के चश्में,चौड़ी वाली टोपी आदि का प्रयोग करें।बासी भोजन से दूर रहें,हमेशा ताजा भोजन,फल और सलाद के साथ ही शुद्ध पेयजल पीने का कार्य करें।अगर आरओ का पानी है तो उसका सेवन कर सकते हैं।इस मौके पर प्रधानाध्यापक रामविजय प्रसाद, विरेन्द्र कुमार,सुनीता कुशवाहा,अमरजीत चौहान,प्रदीप सिंह,विवेक व्रिकम,राजेश यादव,सुधा सिंह,श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button