पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में परेड की ली गयी सलामी,तत्पश्चात किया गया निरीक्षण
शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़

गाजीपुर।अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल,जवानों को आपात स्थिति से निपटने हेतु दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ बलवा ड्रील का कराया गया अभ्यास-पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गाज़ीपुर में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए स्वयं के साथ समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया।पुलिस कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधों की रोकथाम हेतु दंगा निरोधक उपकरणों के साथ बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया, तथा उनके रख-रखाव व क्रियाशीलता के बारे में सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश। बलवा ड्रिल में *अपर पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष* व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।तत्पश्चात महोदय द्वारा थानों से आई डायल 112 की गाड़ियों का रिस्पांस टाइम तथा थानों की गाड़ियों में रखे सुरक्षा उपकरणों को चेक कर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तथा बाद समाप्त परेड *पुलिस मुख्यालय से आई नयी गाडियां कुल 07 मोटरसाइकिल यू0पी0 112 को हरी झंडी* दिखाकर विभिन्न थानों पर त्वरित कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया।