खेल को खेल की भावनाओं के साथ खेले खिलाड़ी
सीतादास स्मारक ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ


गाजीपुर।मरदह ब्लाक के बेलसड़ी गांव स्थित बाबा सीतादास स्मारक ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ वृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान अर्चना देवी व गांव युवाओं के नेतृत्व में किया गया।सर्व प्रथम ग्राम प्रधान द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन मैच में बाबूरायपुर जंगीपुर व मटेंहू के बीच खेला गया।मटेहू़ं की टीम ने ट्रास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।जिसमें बाबूरायपुर की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 68 रन बनाए जवाब में मटेंहू की टीम निर्धारित छठे ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।दूसरा मैच देवली और सत्यनगर के बीच खेला गया जिसमें देवली की टीम विजई रही,तीसरा मैच पांडेयपुर और पीपनार के बीच खेला गया।पांडेयपुर ने निर्धारित 6 ओवर में 108 रन बनाया जिसका पीछा करते हुए पीपनार ने दो गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया।इस मौके पर बतौर अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिहं ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लेते हुए सभी के सुखद जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि किसी भी खेल को खेल की भावना से खेलना अति आवश्यक है,खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता परन्तु प्रतिभाग और प्रर्दशन बेहतर जरूरी होता है,जिसका दर्शकों द्वारा मूल्यांकन किया जाता है। क्रिकेट प्रतियोगिता से आपसी समरसता का भाव जागृत होता है ऐसे आयोजन होने चाहिए।इस मैच में मुख्य रूप से गांव के सभी ग्राम वासी,युवा खिलाड़ी वह बच्चे शामिल रहे।साथ ही साथ प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार,पत्रकार सत्यप्रकाश,अभय, सोनू,राकेश,नागेन्द्र,गोलू,विनय आदि मौजूद रहे।