अंतर्राष्ट्रीय

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जनपद पुलिस एलर्ट:डॉ ईरज राजा‌ एसपी

जम्मू-कश्मीर में हुए आत्मघाती हमलें के बाद पूरे देश में सतर्कता 

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा‌ ने मय पुलिस फोर्स द्वारा अपराध नियंत्रण व जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर के प्रमुख संवेदनशील स्थानों, कोतवाली,मिश्र बाजार,विश्वेश्वरगंज,लंका,रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर डण्डा,बॉडी प्रोटेक्टर के साथ फ्लैग मार्च किया गया।किसी भी अप्रिय घटना/स्थिति से निपटने के लिए एवं आम जन-मानस की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।इसी क्रम में अपराध नियंत्रण व जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं जनपद के समस्त श्रेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों के द्वारा प्रमुख बाजारों /चौराहों मुख्य मार्गों आदि प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया।भ्रमण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की तलाशी ली गई।यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों का चालान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button