अनियन्त्रित होकर पलटा सिरफल लदा पिकप,चालक सहित दो घायल
सिरफल (बेल) लदी पिकप के चालक को नीद आने से अनियन्त्रित होकर पलट गयी

मरदह गाजीपुर।अनियन्त्रित होकर पलटा सिरफल लदा पिकप,चालक सहित दो घायल।मालूम हो कि वाराणसी- गोरखपुर फ़ोरलेन मार्ग पर थाना के कंसहरी गाँव के सामने वृहस्पतिवार की सुबह वाराणसी से गोरखपुर की तरफ जा रही सिरफल (बेल) लदी पिकप के चालक को नीद आने से अनियन्त्रित होकर पलट गयी।पिकप पलटने से उस पर लदा सब सिरफल बड़े नाले में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।चालक अवधेश कुमार निवासी ग्राम डुफरा नादिरा थाना बभनी सोनभद्र ने बताया कि अपने भाई अभिषेक कुमार के साथ अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ से सिरफल लेकर गोरखपुर फलमंडी मंडी जा रहा था।नींद की झपकी आने से अनियन्त्रित होकर बीच सड़क डिवाइडर से टकराते हुए नाले के उपर पलट गया।पिकप पलटने से उस पर लदा सारा सिरफल गिरकर बिखर गया। हजारों रुपए की क्षति भी हो गई।दुर्घटना में दोनो पिकप सवार चोटिल हो गए।उनका उपचार सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया जहां दोनों खतरे से बाहर बताएं गये।इस संबंध में थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।