अंतर्राष्ट्रीय

बच्चे राष्ट्र की निधी है,इन्हें जगाना राष्ट्र को जगाना,इन्हें पढ़ाना राष्ट्र को पढ़ाने जैसा:डॉ हरिकेश सिंह

न्याय पंचायत गांई स्तरीय स्कूल चलो रैली निकाली गई

मरदह‌ गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र में न्याय पंचायत गांई स्तरीय स्कूल चलो रैली निकाली गई।बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय गांई के परिसर में शिक्षा संवाद चौपाल के जरीए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ हरिकेश बहादुर सिंह सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए।कहा कि इस घटना से पूरा देश आहत हैं इसकी जितनी निंदा की जाएं वह कम है।शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए बोले कि बच्चे राष्ट्र की निधी है,इन्हें जगाना राष्ट्र को जगाना,इन्हें पढ़ाना राष्ट्र को पढ़ाने जैसा है।भारत जहां खड़ा है,स्वतंत्रता प्राप्त किया‌‌ है,इन्ही पाठशालाओं की देन है,यही से विकसित राष्ट्र का सपना पूरा होगा।सभी शिक्षक अपने बच्चों की तरह गैर बच्चों को देखें,ऐसा भाव प्रकट करें की उनके अंदर नयी चेतना का संचार हो। भेदभाव से परे रहने वाला ही अच्छा शिक्षक बन सकता है।इसी क्रम में भटवना, उसर गढ़िया,देऊपुर,गांई,चंवर,घरिहां,कस्तुआ,टिसौरी, बहतुरा,कलानी,बसवरी,सिहोरा विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने संयुक्त रूप से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली जिसको मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर परिसर से रवाना किया गया।रैली सभी गांवों गली मुहल्लों से होकर पुनःप्रांगण में आकर समाप्त हुई।शिक्षकों ने पूरे गांव का भ्रमण कर लोगो को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया।ग्रामीणो से अपने बच्चों को बेसिक स्कूलों में नामांकन कराने की अपील किया।शिक्षकों ने पढ़ लें बिटिया पढ़ लें बहना-शिक्षा है हर घर का गहना,पढ़ी लिखी बेटी-रोशनी है हर घर की,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा,हम सबने ठाना है-स्कूल हमें जाना है।सब पढ़ें सब बढ़े स्कूल चले,जागे है जगाना है सभी को स्कूल आना है।भैया बहना भूल न जाना-सभी बच्चों को स्कूल है आना आदि गगनभेदी नारे लगाएं जो गूंजते रहे।इस मौके पर वेदप्रकाश पाण्डेय,संध्या सिंह,धनंजय ओझा,चन्द्रभान सिंह,अनिल कुमार,धनंजय चौबे,श्रवण राजभर,माया सिंह,अनिता कुमारी,अभय सिंह,अविनाश राय,पंकज राय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button