प्राथमिक विद्यालय गम्भीरिया पर दशकों से गंभीर समस्याएं
दशकों से जमीन के फर्श पर टाटपट्टी सज रही पाठशाला


मरदह गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गम्भिरिया में मूलभूत सुविधाएं आज भी नदारद।भीषण गर्मी के मौसम में बच्चे टाटपट्टी लगे फर्स पर बैठने को मजबूर।कमरों की कमी के कारण बच्चों को बरामदे में बैठना पड़ रहा है। बच्चों को प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उसके बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग उदासीन बना हुआ है।
बुधवार को स्कूल में पड़ताल करने पर देखा गया कि कक्षा 1,2,3 को एक कमरे में संचालित तो कक्षा 4 व 5 दूसरे कक्ष में चलाया जा रहा,वही कुछ बच्चे बरामदे में बैठ कर पठन-पाठन करते नजर आए।बच्चों से बात करने पर पता चला कि स्कूल में मात्र तीन कमरे हैं जिसमें से एक कार्यालय तो दो में संयुक्त रूप से कक्षाएं संचालित होती है।वहीं दूसरी ओर दिव्यांग शौचालय का निर्माण अधूरा दिखा, मल्टीपल हैंडवाश नल टोंटी क्षतिग्रस्त मिली,डेस्क ब्रेंच के अभाव में बच्चे दशकों से फर्स पर बैठ रहें हैं,चारदीवारी छोटी होने के कारण परिसर में हमेशा अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।कमरों की कमी के कारण पठन-पाठन व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कठिनाईयां का सामना करना पड़ता है।परिसर में इण्टर लाकिंग कार्य नही होने से पूरा प्रांगण अस्त व्यस्त नजर आ रहा था।इस विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक पंजीकृत लगभग 57 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष पठन-पाठन के 6 अध्यापक तैनात हैं।लेकिन सरकार व विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद भी इस विद्यालय पर वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाएं नदारद है।इस संबंध में ग्राम प्रधान शिवबालक यादव ने बताया कि बजट के हिसाब से जो कायाकल्प अधूरा है जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।