पहलगाम में 27 टूरिस्ट का निर्मम हत्या को लेकर के अधिकारी व कर्मचारियों में आक्रोश
किसी भी कीमत पर ऐसे कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएं

गाजीपुर।बुधवार को विकास भवन में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 27 टूरिस्ट का निर्मम हत्या को लेकर के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा विकास भवन के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें परियोजना निदेशक राजेश यादव द्वारा कहा गया कि आतंकवादियों का कोई जात नहीं होता पहलगाम में 27 व्यक्तियों का हत्या किया जाना निंदनीय है।जिससे हर समाज के लोग गमजदा है।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मृत 27 टूरिस्टो के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा गया और कहां की देश में पहली बार हुआ है कि किसी भी आतंकी संगठनों द्वारा धर्म पूछ करके हत्या किया गया है। जिससे सभी प्रबुद्ध समाज के लोग मर्माहत है व जनमानस में आक्रोश व्याप्त है,उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग किया कि सैनिकों को पूरी तरह से छूट प्रदान करें कि पाक अधिकृत कश्मीर को अपने सीमा क्षेत्र में लिया जा सके यही हमारे देश के मृतकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी,जिससे आतंकवाद का खात्मा किया जा सके।साथ ही उन्होंने प्रबुद्ध समझो से अपील किया की कश्मीर जैसे स्थान पर जाना बंद कर दें जहां एक कट्टरपंथी समाज द्वारा धर्म पूछ करके हत्या किया जाता है। वहां हमारे ही धन से उनका जिवकोपार्जन चल रहा है।और हमारे ही लोगों का खत्मा किया जाता है,ऐसी जगह जाने का कोई औचित्य नहीं बनता है।इस मौके पर महेंद्र यादव, जसवंत राव,अनिल कुमार,भीमराव प्रसाद,रामकृपाल यादव सदर,मांधाता सिंह,केदार सोनकर,जितेंद्र सिंह,अबू बकर, हसन,आमिर अली,बृजेश यादव,मनोज,अमित वर्मा,बबुआ यादव,राजेश श्रीवास्तव,गोविंद श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,संजय यादव,सतीश यादव,अमित कुमार,आलोक श्रीवास्तव,संजय, विनोद यादव,अभिषेक,प्रशांत,अजय मिश्रा,शमशेर बहादुर सिंह,राजेश यादव,मनोज यादव,सुशील गुप्ता,सहित सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे।