तेज रफ्तार पिकअप ने दादा-पोते को मारी टक्कर,दादा की मौत
तेज रफ्तार पिकअप ने दादा-पोते को मारी टक्कर,दादा की मौत

बिरनो गाजीपुर।वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर थाना क्षेत्र के गन्नापुर प्राथमिक विद्यालय के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।मऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने फाइनेंशियल से मिलने जा रहे दादा-पोते को टक्कर मार दी। इस हादसे में दादा की मौत हो गई, जबकि पोता घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कमिता यादव (75 वर्ष), पुत्र सुक्कर यादव, अपने पोते रोशन के साथ किसी फाइनेंशियल से मिलने गाजीपुर आए थे। लौटते समय फोरलेन पर गन्नापुर विद्यालय के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से कविता यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोते रोशन को मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज सामान्य रूप से चल रहा है।हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।