अंतर्राष्ट्रीय

मोदी-योगी के अरमानों पर पानी फेर रहे स्वास्थ्य कर्मी

मरदह गाजीपुर।गांव में स्वास्थ्य सेवाएं दिन प्रतिदिन बेपटरी हो रही हैं।एक तरफ स्वास्थ्य महकमा प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुकम्मल देने का ढिंढोरा पीट रही है,लेकिन इसके जिम्मेदार ही खुद पलिता लगाने पर तुले हुए हैं।सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चलने वाले पीएचसी में समय से नहीं आ रहे डाक्टर व‌ स्वास्थ्य कर्मी यह हाल है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेंहू पर जहां आधा दर्जन कर्मचारियों की तैनाती है।यहां से एक दर्जन गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी इन पर टिकी हुई है।पर यहा उसके उलट देखने को मिल रहा है सुबह आठ बजे से चलने वाली ओपीडी में अधिकांश चिकित्सक दस बजे ही पहुंचते दिखाई देते हैं।इसके अलावा तैनात स्वास्थ्य कर्मी भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आते हैं।बुधवार को लाइव रिपोर्ट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेंहू पर सुबह 8.30 बजे तक ताला लटकता रहा।वार्ड व्याय अरूण कुमार सिंह ने 8.35 बजे ताला खोला अंदर प्रवेश कर साफ सफाई में जुट गए।डाक्टर की कुर्सी 8.40 बजे पर खाली मिली,दवा वितरण केन्द्र 8.50 पर बंद मिला,चिकित्साधिकारी कक्ष 8.55 बजे पर ताला बंद रहा,बहुउद्देशीय कक्ष 9 बजे तक बंद रहा,अस्पताल पर वार्ड व्याय को छोड़कर तैनात पांच कर्मचारी 9.30 बजे तक नहीं पहुंचे थे।इस स्वास्थ्य केंद्र से मटेंहू,टिसौरी,गांई,बिजौरा,हमीरपुर,हैदरगंज,सहित एक दर्जन गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती पर अस्पताल भगवान भरोसे चलने के कारण अधिकांश मरीज निजी या फिर गैर जनपद चिकित्सा के लिए जाना विवश हो रहे हैं,वही सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हर रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला भी सिर्फ कागजों में रेंगता है, मरीजों के सही आंकड़े को छुपाकर गलत आंकड़े व‌ पुराने फोटो विभाग को लगातार प्रेषित किया जाता है।तैनात कर्मचारी आने और जाने का समय खुद तय करते हैं।
जिससे क्षेत्र वासी अपने आप को ठगा महसूस करते हैं।इनसेट-यहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव गोड़,वार्ड ब्याय अरूण कुमार सिंह,नंद कुमार चौहान एलए,कुमारी नीलम एनम,मनोज यादव एलटी,मंशा कुशवाहा स्टाफ नर्स बतौर रेगुलर कर्मचारी तैनात हैं पर मनमाने तरीके से अस्पताल चलाते जिससे लोगों को इलाज़ के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है।तीमारदार अजय कुमार श्रीवास्तव।——-इनसेट-आधा दर्जन कर्मचारी तैनात होने के बाद लेट लतीफ़ आना गंभीर विषय है,समय से ओपीडी का संचालन सरकार की मंशा है जिसे कर्मचारी पलिता लगा रहे हैं,साथ ही साथ सीएम जन आरोग्य मेले में भी गड़बड़झाला की दिखाई देता है,इसकी शिकायत जिला मुख्यालय से लेकर शासन स्तर पर बहुत जल्द किया जाएगा:वरिष्ठ भाजपा नेता अस्पताल को गोद लेने वाले चन्द्रभान सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button