28 अप्रैल को लखनऊ की सड़कों पर उतरेंगे डीएलएड अभ्यर्थी
28 अप्रैल को लखनऊ की सड़कों पर उतरेंगे डीएलएड अभ्यर्थी

गाजीपुर।28 अप्रैल को लखनऊ की सड़कों पर उतरेंगे डीएलएड अभ्यर्थी,उत्तर प्रदेश में वर्ष 7 साल से अर्थात 2018 के बाद से प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती न निकलने से 15 लाख से अधिक डीएलएड (बीटीसी),टीईटी और सीटीईटी पास अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।ज्ञातव्य है कि 68,500 शिक्षक भर्ती में शेष बचे 27,713 पद रिक्त रह गए थे, जिन्हें लेकर न्यायालय ने 3 माह के भीतर नया विज्ञापन जारी कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था। लेकिन आज तक यह आदेश लागू नहीं हो सका, जिससे बेरोजगार शिक्षित युवाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।इसी के विरोध में 28 अप्रैल को हजारों की संख्या में डीएलएड युवा लखनऊ स्थित SCERT निशातगंज का घेराव करेंगे।अभ्यर्थियों की मुख्य मांगें हैं:1. प्रयागराज स्थित नई शिक्षा सेवा चयन आयोग को शीघ्र अधियाचन भेजा जाए।2. बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आयोग को कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया जाए।हाल ही में आयोग ने भी अधियाचन न मिलने पर शासन से असंतोष व्यक्त किया था।मीडिया से बातचीत में छात्रनेता व धरने का नेतृत्व कर रहे डीएलएड मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव ने कहा कि सरकार हम युवाओं की मांग को पूरा नहीं करती है तो ये धरना अनवरत चलेगा।