25000/ रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
25000/ रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना जमानियाँ पुलिस टीम द्वारा 01 नफर 25000/ रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत में *आज दिनांक 22.04.2025* को उ0नि0 अरुण पाण्डेय मय हमराह के मुकदमें से *25000/रु0 इनामिया* वांछित अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
पप्पू पुत्र सुभाष निवासी अकला (मुड़वल) थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
*01*.मु0अ0सं0 84/2022 धारा 147/148/149/307/504/506427/332/333/353 भादवि व 7CL एक्ट थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर
*02*.मु0अ0सं0 397/2022 धारा 174ए भादवि थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम -*
01.उ0नि0 अरुण पाण्डेय चौकी प्रभारी देवैथा मय हमराह