साहू समाज का गठन हरिश्चंद साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
पूर्वांचल साहू समाज समिति के तत्वावधान में रायपुर बाजार में

जखनियां गाजीपुर।पूर्वांचल साहू समाज समिति के तत्वावधान में रायपुर बाजार में साहू समाज का गठन हरिश्चंद साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें सादात ब्लाक के साहू समाज के अध्यक्ष सुभाष साहू को सर्वसम्मत से ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी।कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्जलित
कर किया गया।इन्होने ने बताया कि किसी भी समाज को चलाने के लिए संगठन की आवश्यकता होती है।संगठन मजबूत होने पर ही अपनी पहचान बन सकती है।अपनी पहचान बनाने के लिए अपने सभी समाज को संगठित करना होगा।तभी अपनी पहचान बन सकेगी,संगठन के माध्यम से हम सबको अपने समाज के छोटे-बड़े सभी व्यवसाय से जुड़े गरीब की मदद के लिए आगे आना होगा और उन्हें संगठन से जोड़ना होगा तभी हम सत्ता से लेकर शासन तक पहुंच बना सकते हैं।आगे कहा कि पहले हमें संगठित होना है फिर अपनी पहचान बनानी है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता रहे।उनके साथ समाजवादी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष साहू,संगठन के जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ गुप्ता,युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष अभिषेक साहू,जिला युवा अध्यक्ष आर के गुप्ता हेडक्वार्टर सीताराम गुप्ता बिट्टू गुप्ता लालचंद साहू हंसलाल साहू संजय साहू राकेश साहू सादुल साहू मुन्ना साहू अखिलेश साहू तथा साहू समाज के अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन माया साहू ने की।