अंतर्राष्ट्रीय

बीईओ साहब क्या कर रहे हैं प्राथमिक विद्यालय सोढ़रा पर मूलभूत सुविधाएं नदारद

कैसे होगा बेड़ा पार,जब पानी,बिजली और रास्ता ही नहीं

मरदह गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र के‌ इंग्लिश मिडियम प्राथमिक विद्यालय सोढ़रा में मूलभूत सुविधाएं नदारद मिली।गर्मी के मौसम में बिजली और ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।इस कारण बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।टीम‌‌ मंगलवार स्कूल में पड़ताल करने पहुंची।सबसे पहले कक्षा पांच में देखा की पंखे ही नहीं लगे थे,कुछ कक्षाओं में पंखे दिखे पर बंद पड़े हुए थे।बच्चे भीषण गर्मी में परेशान दिख रहे थे।बच्चे बिना पंखे के कक्षाओं में बैठे हुए थे।बच्चों से बात करने पर पता चला कि स्कूल में बहुत दिन से बिजली नहीं आई है।इसके कारण बिना पंखे के ही उन्हें पढ़ाई करनी पड़ रही है।जिससे बच्चे भीषण उमस गर्मी में ही तर-बतर हो कर पढ़ाई कर रहे हैं।वहां पर देखा गया कि बच्चे‌ हैंडपंप चलाकर पानी पी रहे थे,बिजली न आने के कारण समरसेबल बंद था।यहां पर पानी टंकी व मल्टीपल हैंडवाश लगा हुआ हैं लेकिन अराजकतत्वों द्वारा उपयोग में न आने के कारण क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।बिजली के आभाव में समरसेबल बंद है।जिससे बच्चों को हैंडपंप चलाकर पानी वर्षों से पीना पड़ रहा है।इसके अलावा चारदीवारी छोटी होने से अराजकतत्वों द्वारा बार-बार विद्यालय को निशाना बनाया जाता है,विद्यालय आने-जाने के लिए कागज में चकरोड तो पर दशकों से छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक व अभिभावक किसानों के खेतों की पगडंडी पकड़ आते और जाते है जिससे बरसात के मौसम में चोटिल भी होते रहते हैं।कहने को तो यहां कक्षा 1 से 5 तक पंजीकृत 102 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष पठन-पाठन के चार अध्यापक व दो शिक्षामित्र तैनात हैं।लेकिन सरकार व विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद भी इस विद्यालय पर वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाएं नदारद है।इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय पर मात्र एक फेस बिजली आने से उपयोग में नहीं लिया जाता है।इसके लिए संबंधित विभाग के लोगों को लिखित शिकायत की गई परन्तु एक वर्ष बाद भी दूसरे फेस की बिजली नहीं पहुंची।रास्ता की समस्या को लेकर बार-बार पत्राचार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button