प्राथमिक विद्यालय बिजौरा व पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय सिगेंरा पर धमकी परियोजना टीम
बेसिक शिक्षा विभाग के योजनाओं को परखने हेतु चार सदस्यीय परियोजना टीम पहुंची


गाजीपुर।बेसिक शिक्षा विभाग के योजनाओं को परखने हेतु चार सदस्यीय परियोजना टीम ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सिगेंरा व इंग्लिश मिडियम प्राथमिक विद्यालय बिजौरा प्रथम का औचक निरीक्षण किया।इंग्लिश मिडियम प्राथमिक विद्यालय बिजौरा प्रथम का परियोजना टीम द्वारा बच्चों का निपुण असेसमेंट किया जिसमें बच्चों के द्वारा सभी प्रश्नों का उत्तर सरलता पूर्वक दिया।परियोजना टीम द्वारा विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की।टीम के सदस्यों ने कहां कि अध्यापकों ने जो नर्सरी लगाई है वो बहुत ही अद्वितीय है सभी अध्यापक बच्चों के साथ आत्मीय संबंध स्थापित करके शिक्षण का कार्य करते करते रहे नई-नई शिक्षण तकनीकी का प्रयोग करके बच्चों को निपुण बनाने का कार्य करते है जो अनुकरणीय है।कक्षा 1 से 5 के बच्चों का शैक्षिक स्तर को जांचा परखा,कक्षा 1,2,3 के छात्रों ने छात्रों ने एक्शन के साथ कविता कहानी सुनाई तथा सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का बखूबी उत्तर दिया।कक्षा 5 के छात्रों ने फिंगर अबाकस के माध्यम से 5 अंकों की संख्या का पहाड़ा, जोड़,घटाना का प्रदर्शन किया।परियोजना टीम द्वारा 5 अंकों की संख्या 87969 बोर्ड पर लिखा गया।क्लास 5 की छात्रा प्रीति ने पहाड़ा सुनाया 0.96 का पहाड़ा अमनदीप ने सुनाया।बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर टीम के सदस्य हतप्रभ हो गए तथा विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा की।पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय सिगेंरा में विज्ञान लैब, पुस्तकालय,स्मार्ट क्लास,आईसीटी लैब,लर्निंग बाय डूइंग लैब,मीना मंच,करियर कॉर्नर व निपुण कक्षा एक से आठ तक के सभी कक्षाओं में छात्र छात्राओं द्वारा की जा रही गतिविधियों को देखा व फीडबैक लिया सराहा।विभिन्न क्लबों की गतिविधि को देखा।टीम ने विद्यालय में शिक्षकों द्वारा शिक्षा के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयास के लिए सराहना की।इस मौके पर टीम में अखिलेश सिंह,बुद्धदेव, मृणालिनी,मरदह शिक्षा क्षेत्र बीईओ राजीव कुमार यादव, प्रधानाध्यापक शिवशंकर मौर्य, प्रधानाध्यापिका शबनम आरा,रीना सिंह,शाहीन अख्तर,शैलेन्द्र सिंह,अर्चना वर्मा,प्रीति मद्धेशिया,रंजना यादव,बिंदु,प्रियंका राय,राजन सिंह, दिनेश राव,बलवंत कुमार,श्वेता सिंह,रामलखन सिंह,अजय कुमार, अनील प्रसाद,चंदा कुमारी,सीमा सिंह,रीता देवी,उदिसा सिंह,रामप्रकाश यादव,आदि मौजूद रहे।