खिलाड़ियों के कारण भारत का विश्व भर में डंका बज रहा है:सुजीत यादव
खिलाड़ियों के कारण भारत का विश्व भर में डंका बज रहा है:सुजीत यादव

नन्दगंज गाजीपुर।करण्डा ब्लॉक धरम्मरपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता में का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव व विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल पुनीता सिंह खुशबू और जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव थे।मुख्य अतिथि सुजीत यादव ने बताया कि धरम्मरपुर व गाजीपुर की टीम का मुकाबला रहा,जिसमें गाजीपुर टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी और पुरस्कार दिया।आगे कहा कि आजकल भारत के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।प्रिंसिपल पुनीता सिंह ने मैन ऑफ द सीरीज के रूप में पँखा और विजेता टीम को 7 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 4 हजार रुपये देकर आयोजको के तरफ से सम्मानित किया।सर्किल मैच के संयोजक बीरू यादव ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।इस मैच का कमेंटरी अध्यक्ष शिशु यादव,अनील यादव,मो.हरसान, विकास यादव,विशाल यादव,गोलू यादव,शिवम शर्मा,शैलेंद्र यादव,प्रिंस यादव, मंगला यादव,गुड्डू यादव,प्रदीप यादव,छोटू यादव,राहुल यादव,चंदन यादव,सलीम,उपकार यादव,प्रेम यादव,छन्नू यादव आदि लोग उपस्थित थे।