एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर नेक पहल
कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया


गाजीपुर।एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा मरदह के परिसर में मंगलवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया।जिसमें ईसीओ क्लब का गठन किया गया।कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्रीनाथ यादव द्वारा पौध-रोपण किया गया तथा बच्चों को विशेष जानकारी दी गयी।ईसीओ क्लब द्वारा स्कूल कैंपस में लगे पौधे तथा स्कूल कैंपस के बाहर लगे पौधे पर आरो कोड लगाया गया जिसको अभिभावक तथा अन्य आगंतुक लोगों ने स्कैन कर उसके विषय में जानकारी प्राप्त किया तथा एक दूसरे को शेयर किया।स्कूल के छात्र-छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावक एवं छात्र -छात्राओं को जागरूक किया गया।आगे प्रबंधक श्रीनाथ यादव के द्वारा विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए विद्यालय को नई तकनिकी से जोड़ते हुए सभी कक्षाओं को डिजिटलाइज़्ड कराया गया जिससे विद्यार्थी और अध्यापकों में खुशी की लहर जागृत हो उठी।क्लास रूम में डिजिटल बोर्ड के लग जाने से विद्यार्थियों को मॉडर्न शिक्षा में काफी सुविधा मिलेगी और अध्यापक को पढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी।इस मौके पर अभिभावक नन्दलाल यादव,चंद्रजीत,योगेंद्र, संजय, अजीत यादव,सनोवर फिरदौस,मिथिलेश तिवारी,शैलेश पांडेय,संदीप कुमार,विवेक मिश्रा,यशवंत चौहान,मनोज प्रजापति,शबीना,ममता सहानी, पल्लवी सिंह,आयुषी दुबे,रिया पांडेय,सिमरन थापा,नेहा तमंग,योगेश यादव,मुलायम राम, रामशीष अकेला,अंकिता सिंह,कामरान अंसारी,दीचेन, अवंतिका आदि उपस्थित रहे।