अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की दर्दनाक मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बिरनो गाजीपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के सियारामपुर चट्टी के पास मोटरसाइकिल सवार नवयुवक की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक की हुई मौत।मिली जानकारी के अनुसार नसरतपुर गांव निवासी बृजमोहन राजभर उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र राजेन्द्र राजभर अपने ननिहाल धनेशपुर से वापस अपने घर को लौट रहा था तभी सियारामपुर चट्टी के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया।ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।जहां पर डॉक्टरों ने बृजमोहन राजभर को मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों की सूचना पर बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस के लिए भेज दिया।मृतक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था।घर पर रहकर बिजली की वायरिंग कर जीवन यापन करता था। मृतक की मां यशोदा देवी व पिता राजेंद्र राजभर बार-बार बेहोश हो जा रहे थे।वही घटना से गांव में गमगीन का माहौल हो गया है।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बृजमोहन काफी हंसमुख वह मिलनसार था।वही संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र प्रसाद ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी है। परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।घटना पर गहरा शोक प्रकट करने वालो में सपा नेता रामनारायण यादव,शैलेश यादव,भाजपा नेता शैलेश राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।