महिलाओं के सम्मान में वरदान ग्रुप उतरा गाजीपुर के मैदान में
कन्यादान योजना में लाडो लाडली योजना की शुरुआत कर हजारों लोगों को मदद करने का कार्य किया

गाजीपुर।महिलाओं के सम्मान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वरदान ग्रुप के एमडी अनिल जैसल ने सामाजिक उत्थान के तहत समाज कल्याण के लिए प्रदेश में अपने योजनाओं को लॉन्च करते हुए वाहन योजना,कन्यादान योजना में लाडो लाडली योजना की शुरुआत कर हजारों लोगों को मदद करने का कार्य किया।कार्यक्रम में प्रोजेक्टर हेड के रूप में कुंदन सिंह ने कहा कि कोई भी बेटी दहेज के अभाव में उसकी शादी ना रूक पाए इसलिए हम सब लोग लाडो लाडली योजना की शुरुआत पूरे प्रदेश में हर गरीब हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और शिक्षा योजना को भी बहुत जल्द ही शुरुआत करेंगे।पुष्पेंद्र कुमार ने हर युवा को स्किल डेवलपमेंट रोजगार देने की बात कहते हुए कहा कि जब पढ़ेगी बेटी तभी तो बढ़ेगी बेटी तभी समाज का सही उत्थान होगा।जो भी कार्य इसमें किया जाएगा उसके पीछे ईमानदारी और सच्चाई कूट-कूट कर भरी होगी सामाजिक कल्याण हेतु वरदान की तरफ से जितने भी योजनाएं हैं। सभी योजनाओं को एक दिन वरदान साबित करके समाज में एक अलग और नई पहचान बनाने का कार्य करेंगे इस कार्यक्रम में शिक्षा योजना की जिम्मेदारी अरविंद भूषण को दी गई।गुड़िया ने योजनाओं की तारीफ करते हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम भेंट सम्मानित किया।इस मौके पर जयराम सिंह,सुमन,आकाश,इन्द्रजीत आदि मौजूद रहे।