अंतर्राष्ट्रीय
माँ कात्यायनी सत चण्डी महायज्ञ का आयोजन 30 अप्रैल
माँ कात्यायनी सत चण्डी महायज्ञ का आयोजन 30 अप्रैल

गाजीपुर।मरदह आगामी 30 अप्रैल से 8 मई तक माँ कात्यायनी सत चण्डी महायज्ञ का आयोजन सन्त लखनदास नागा बाबा पुराना पोखरा हनुमान मंदिर ग्राम गोविन्दपुर कीरत में आयोजित किया गया है। आयोजन में सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक भागवताचार्य पंडित मनमुकुंद चौबे द्वारा तक प्रवचन का आयोजन किया गया है। इस आशय की जानकारी इस आशय की जानकारी पुजारी वीरेन्द्र महाराज ने दी है।