अंतर्राष्ट्रीय
कर्मवीर सत्यदेव सिंह की 96 जयंती भावपूर्ण तरीके से मनाई जाएगी
दिनांक 22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार सुबह 11 बजे से

गाजीपुर।दिनांक 22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार सुबह 11 बजे से शिक्षाविद् कर्मवीर सत्यदेव सिंह की 96 जयंती भावपूर्ण तरीके से सत्यदेव कॉलेज बोरसिया गाजीपुर में मनाया जाएगा।उक्त अवसर पर प्रतिष्ठित कवियों द्वारा कवि सम्मेलन के द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध किया जाएगा।साथ ही साथ प्रीति भोज कार्यक्रम का भी आयोजन है।इस आशय जानकारी प्रोफेसर आनंद सिंह व प्रोफेसर सानंद सिंह देते हुए कहा कि सभी शुभचिंतकों इष्टमित्रों समर्थकों स्नेहिल जनों से आग्रह करते हैं कि दिनांक 22 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे,सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर पहुंचकर,पूज्य पिताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने की कृपा करें।