गाजीपुर।कासीमाबाद तहसील मुख्यालय के रजिस्ट्री आफिस के बगल में एक छत के नीचे दर्जनों प्रकार के व्यंजन परोसने के लिए युवा समाजसेवी डब्बू यादव ने अपने 24 वें अवतरण दिवस के अवसर पर वातानुकूलित रेस्टोरेंट खोल कर क्षेत्र वासियों को ढ़ोसा,पनीर चिल्ली,वर्गर,चाऊमीन, पिज्जा,मोमोज व भोजन इत्यादि सुगंधित स्वादिष्टों से लबरेज लाजवाब सामाग्री प्रदान किया।जिसकी लम्बे समय से क्षेत्रीय लोगों की तमन्ना थी,जिसके लिए लोग दूसरे शहरों में जाया करते थे अब उन्हें अपने निकटतम रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के शाकाहारी जलपान,नास्ता,ब्रेकफास्ट व भोजन उपलब्ध मिलेंगे।द रेड चिल्ली डब्बू फैमली रेस्टोरेंट के मुख्य गेट पर लगे फीता काट कर उद्घाटन बतौर अतिथि ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता व क्षेत्राधिकारी अनिल चन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से करते हुए संचालक डब्बू यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठान के खुलने से अब क्षेत्र के लोगों को दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा,क्वालिटी युक्त शुद्ध व्यंजन किफायती कीमतों पर क्षेत्र वासियों को अब आसानी से मिल जाएगा,जिससे ग्राहकों के समय बचत के साथ ही आर्थिक बचत भी होगी। वहीं दूसरी ओर संचालक डब्बू यादव ने कहा कि अगल-बगल के क्षेत्रों में खुशी की लहर है कि एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है जो परोसे जाने वाले खाने का स्वाद इतना बेहतरीन है की किसी दूसरे रेस्टोरेंट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।सभी ग्राहकों को वातानुकूलित व्यवस्था में बैठने की व्यवस्था बेहतरीन सर्विस रहेगा,होम डिलेवरी तीन किलोमीटर दूरी तक फ्री है जिसके लिए मोबाइल 6364794093 व 9120103428 पर सम्पर्क कर सकता है।ग्राहकों का भरपूर तरीके से ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता है।इस मौके पर सुशील यादव, सुनील गुप्ता,संतोष सिंह,बृजनंदन सिंह,धर्मेंद्र यादव,दीपक कुमार,बब्लू,दुर्गविजय यादव,शिव यादव,इम्तियाज अहमद, सत्यप्रकाश,धर्मेंद्र दास आदि मौजूद रहे।