तीन लाख की रूपए का आरओ वाटर कूलर तीन महीने भी नहीं चला
मरदह ब्लाक मुख्यालय पर शुद्ध पेयजल के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है

मरदह गाजीपुर।ब्लाक मुख्यालय परिसर में पीने के लिए शुद्ध पेयजल के पड़े लाले,पानी के लिए दर-दर भटक रहे लोग 6 माह से बे-पानी हुए आरओ मशीन फांक रहा धूल,स्थानीय विकासखंड मुख्यालय परिसर में वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगा आरओ वाटर कूलर 6 महीने से शो पीस बना हुआ है।ये कूलर शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए आधा दर्जन विभागों सहित तीमारदारों के लिए निश्चित स्थान पर लगाया गया था, लेकिन इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में ब्लाक मुख्यालय आने वाले लोगों को वाटर कूलर से शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हैं।पूर्व बलिया सांसद के निधी से तीन लाख रुपये की लागत से प्रांगण में लगाया गया आरओ वाटर कूलर शोपीस बन धूल फांक रहा हैं, जिससे सैकड़ों कर्मचारियों सहित फरियादियों व राहगीरों को प्यासे रहने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।सांसद निधि से तीन वर्ष पूर्व विकासखंड मुख्यालय प्रांगण में बाल विकास परियोजना कार्यालय,खंड विकास अधिकारी कार्यालय,राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण कार्यालय, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यालय,पंचायतीराज विभाग कार्यालय,क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष कार्यालय,ग्राम विकास कार्यालय सहित तीमारदारों,राहगीरों व लोगों को भीषण गर्मी में शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपये की लागत से आरओ लगवाए गये थे।जो वर्षों से देखभाल व टेक्निकल खराबी के कारण 6 माह से बंद पड़ा है।खराब पड़े इस आरओ को ठीक कराने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।नागरिकों सहित कर्मचारियों ने खराब पड़े आरओ को ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत किया परंतु लापरवाही के चलते आरओ ठीक नहीं कराये गए,जिससे फरियादी व कर्मचारी भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे हैं।दूरदराज से आने वाले नागरिक को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक भटकते हुए पैसा खर्च कर बंद बोतल पानी से प्यास बुझानी पड़ रही है।