अंतर्राष्ट्रीय

बच्चों को पढ़ाने के लिए माता-पिता को पढ़ा होना जरूरी नहीं:मुरलीधर यादव

अभिभावक राष्ट्र निर्माण के लिए अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें

गाजीपुर।कासीमाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरदह ब्लाक के गेहुड़ी गांव स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव “सृजन” के साथ ही एक नई शुरुआत को बड़े ही धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और तुलसी पूजन के साथ हुआ।छात्र-छात्राओं दर्जनों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी विद्यालय परिवार ने उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल,प्रशस्ति-पत्र, शिल्ड,मेमेन्टो देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया।कार्यक्रम का आगाज सर्वधर्म समभाव की नृत्य प्रस्तुति के साथ किया।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगो को झूमने व तालियाँ बजाने पर विवश किया।एक ओर जहाँ बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से हंसाया वही गंभीर एवं ज्वलंत मुद्दों पर अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से लोगों को सोचने पर विवश किया।सभी मानो मंत्रमुग्ध होकर अंत तक बैठे रहे।बच्चों ने शारीरिक व मानसिक सामंजस्य की अनूठी प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी ने बच्चों का खूब सराहना किया।बहुत से अभिभावक यह कहते रहे कि यकीन नही होता कि ये हमारे वही बच्चे है जिन्हें हम दो साल पहले विद्यालय लेकर आए थे उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।सभी बच्चे जिन्होंने वर्ष भर सराहनीय कार्य किया और पठन-पाठन में अपना बेहतर प्रदर्शन किया उन सभी को विभिन्न श्रेणियो‌ में सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रबंधक मुरलीधर यादव ने सभी आंगन्तुको का स्वागत अभिनन्दन करते शिक्षारत्न से सम्मानित संस्थापक स्व.विजय शंकर यादव का स्मरण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने बढ़ने के साथ उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।आगे अभिभावकों से कहा कि आप सभी लोग अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं,राष्ट्र के निर्माण हेतु बच्चों को पढ़ाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।बच्चे को पढ़ाने के लिए माता-पिता को पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है,जरूरत है 24 घंटे में मात्र 1 घंटे उसके पास बैठ कर उसका फीडबैक लेने की जिससे वह अपने लक्ष्य से भटकें नहीं,जिस दिन माता-पिता यह प्रण कर लेंगे उसी दिन से उनके बच्चे का भविष्य संवर जाएगा।साथ ही कहां कि स्माट स्कूल,कक्षाएं,स्माट जमाने के हिसाब से बच्चों को मोबाइल की आवश्यकता पड़ सकती है लेकिन जब बच्चे उसका उपयोग करें पास बैठ कर अभिभावक देखें की उसका सदुपयोग हो ना की दुरूपयोग।प्रधानाचार्या एकता सिंह ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर किया।सभी का आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित कर कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण सार्वगींण विकास के लिए विद्यालय परिवार कृत संकल्पित है।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस मौके पर वाइस चेयरमैन मनीष यादव,शिक्षाविद् महेन्द्र सिंह,धर्मेंद्र यादव,संजय कुमार,ग्राम प्रधान रामबदन राम,जयप्रकाश यादव,ब्रह्मदेव यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button