अंतर्राष्ट्रीय

दरगाह ए आलिया बाबुल मुराद हुंडरही ग़ाज़ीपुर में मजलिस ए बरसी का आयोजन कल

दरगाह ए आलिया बाबुल मुराद हुंडरही ग़ाज़ीपुर में मजलिस ए बरसी का आयोजन कल

गाजीपुर।दरगाह ए आलिया बाबुल मुराद हुंडरही ग़ाज़ीपुर में मजलिस ए बरसी का आयोजन कल।अलावलपुर क्षेत्र के ग्राम हुंडरही स्थित दरगाह में कल यानि 20 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे से मजलिस ए बरसी का आयोजन किया गया है यह बरसी स्वर्गीय कनीज़ फातिमा पुत्री ज़ैनुल आबेदीन मरहूम के ईसाल ए सवाब के लिए आयोजित होगी जिसमें संचालन कैफ़ ग़ाज़ीपुरी, सोज़ख़ानी सैय्यद अली काविश साहब व उनके साथी, जौनपुर करेंगे तत्पश्चात पेशख़्वानी में वरिष्ठ शायर डॉक्टर नायाब बलियावी साहब, व एहतेशाम जौनपुरी अपने विशेष अंदाज़ में अपना कलाम पेश करेंगे।मजलिस को संबोधित करेंगे सुप्रसिद्ध इस्लामी विद्वान एवं वरिष्ठ शिया धर्मगुरु *मौलाना वसी हसन ख़ान साहब*, प्राध्यापक, वसीक़ा अरबी कॉलेज,अयोध्या।स्वर्गीय कनीज़ फातमा के पुत्रगण ने क्षेत्र के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की विनती की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button