सम-सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम मौका 19 तक
सम-सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम मौका 19 तक

गाजीपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के आदेशानुसार, सम-सेमेस्टर सत्र 2024-25 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) के संस्थागत / कैरीफॉरवर्ड छात्र-छात्राओं हेतु परीक्षा फॉर्म भरने, सत्यापन करने,और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को अंतिम अवसर के रूप में 19 अप्रैल 2025, सायं 5:00 बजे तक विस्तारित किया गया है।पीजी कालेज,गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफ० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया है कि इस अंतिम तिथि का कड़ाई से पालन करें।क्योंकि इसके बाद किसी भी परिस्थिति में तिथि विस्तार नहीं किया जाएगा। यदि कोई छात्र इस तिथि तक उक्त औपचारिकताएं पूरी करने में असफल रहता है, तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं उनकी होगी।इसलिए सभी छात्र-छात्राएं इस अवसर का लाभ उठाते हुए समय रहते सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।